Kotputli News: कोटपूतली के रामविहार कॉलोनी में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारन स्कूल के बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में धॅंस गयी है. हादसे के बाद बच्चों में डर के कारण चींख पुकार मच गयी थी, पिछले 3 पाइपलाइन टूटी हुई है और जल विभाग ने हादसे के बाद भी पाइपलाइन को ठीक करने की कोई सुध नहीं ली है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-