जयपुर : जमीनों का रिकॉर्ड भू-राजस्व विभाग के मनमाने कर्मचारी-अधिकारियो के लिए लगता है सोने की मुर्गी बना हुआ है.....राज्य सरकार के बार-बार आबादी और बिलनाम भूमि ग्राम पंचायतों के नाम करने के आदेश दे रही है...लेकिन राजस्व अधिकारी नामांतरण खुलवा नहीं रहे हैं...