Tonk में किस तरह से Illegal Mining हो रहा है, उसके बारे में सब जानते हैं, लेकिन, बोलता कोई नहीं है, मगर आज हम सबूतों के साथ आपके पास आए हैं, आज हम आपको अवैध खनन की LIVE तस्वीरें दिखाने वाले हैं, हम आपको दिखाएंगे कि किस तरह से Aravalli Hill को Blast से उड़ाया जा रहा है, अवैध खनन किया जा रहा है और यकीन मानिए जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वो Mineral Department,Forest department और Revenue Department, हर विभाग को बेनकाब करने के लिए काफी हैं।