जयपुर : कहते किसी भी शुभ काम के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है...लेकिन राजस्थान के स्वास्थ्य भवन परिसर में बोरे में बंद इस गणेश प्रतिमा को देखिए...प्लास्टिक के बोरे में बंद भगवान गणेश पिछले तीन सालों से वेटिंग रूम से बाहर निकलने का इंतजार कर रहे है. सबके विध्नहर्ता कहलाने वाले भगवान गणेश आखिर बोरे में बंद क्यों हैं....ये सवाल आपके मन में भी कौंध रहा होगा..