जयपुर - अगर आप राजधानी में रहते हैं तो सावधान रहें...क्योंकि हो सकता है आप लुटेरी हसीना के निशाने पर हों...ख़बर कोटपूतली से है... यहां देर रात कोटपूतली थाना क्षेत्र में गोपालपूरा मोड़ पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने झूठे मुकदमों में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.. पुलिस ने एक दम्पती सहित एक महिला वकील को गिरफ्तार किया है... देखिये अमित यादव की ये रिपोर्ट...