Baran News: बारां में तेज बहाव में बह गए एक दर्जन मवेशी, पुलिया नही होने से होते है हादसे
Mon, 03 Jul 2023-11:56 am,
Baran News: बारां के शाहबाद उपखंड के देवरी के निकट रेपी नदी में तेज बहाव में एक दर्जन मवेशी बह गए. पुलिया नहीं होने के कारण रपट पर पूरे 12 माह पानी बहता रहता है और पिछले 2 दिनों से मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते रेंपी नदी में पानी की जबरदस्त आवक हुई. जिसमें नदी पार करने के लिए उतरे लगभग एक दर्जन मवेशी बह गए. ग्रामीणों ने बताया कि इस पर पुलिया नहीं होने के कारण पूरा चौमासा आवागमन में बाधित रहता है तथा हर साल दो ढाई सौ मवेशी इस रपट पर बह जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से और नेताओं से पुलिया निर्माण की मांग की गई परंतु अभी तक यहां पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है. यह रास्ता मध्य प्रदेश को राजस्थान से जोड़ता है.