सिरोही के आबूरोड़ पर पुलिस चौकी में खड़ी स्विफ्ट कार में लगी आग, कार जलकर हुई राख
Jul 03, 2023, 12:41 PM IST
Sirohi News: सिरोही जिले के आबूरोड में बीती रात गिरवर चौकी में खड़ी स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगते देख आसपास सो रहे पुलिसकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. पानी के टैंकर व पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी ज्यादा थी जिस कारण कार को आग पर काबू नही पाया जा सका और देखते ही देखते आग से पूरी तरह कार जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार गिरवर चौकी में तैनात पुलिस कांस्टेबल महेंद्र सिंह अपनी कार को चौकी में खड़ी कर सो रहे थे. रात करीब 2 बजे अचानक कार में विस्फोट होकर आग लग गई. देखते ही देखते कार धू धू कर जलकर राख हो गई. फिलहाल अभी तक आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.