Video ThumbnailVideo Thumbnail

Sawai madhopur News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में दिखा अजीब सा जंगली जीव, देखें वीडियो

Zeenews Web Team | Nov 27, 2024, 05:20

Sawai madhopur News: बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी खास पहचान रखने वाले सवाई माधोपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़े टाईगर रिजर्व रणथंभौर में बाघों के अलावा एक और ऐसा शिकारी वन्यजीव पाया जाता है, जो शिकार करने के मामले में किसी भी तरह बाघों से कमतर नहीं माना जाता. यह दुर्लभ वन्यजीव कोई और नही बल्कि एक जंगली बिल्ली है, जिसे कैरेकल के नाम से जाना जाता है. कैरेकल को हिंदी में सियागोश भी कहते हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो