अलविदा 2019....साल 2019 के आखिर पड़ाव पर है.... ऐसे में हम आपको आज दुनिया की उन बड़ी घटनाओं से रूबरू कराएंगे...हम आपको उन घटनाओं के बारे में बताएंगे ....जिसने इस साल पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा....पूरी दुनिया को प्रभावित किया.....अगले आधे घंटे तक हम आपको दुनिया की वो तमाम बड़ी घटनाएं बताएंगे....जिसने दुनिया को प्रभावित किया....और उसका कहीं न कहीं...किसी न किसी रूप में आपके ऊपर भी असर पड़ा.....