भीषड़ गर्मी की मार राजस्थान की जनता परेशान है , इस झुलसा देने वाली गर्मी से कब राहत मिलेगी इसका इंतजार आम जन बेसर्बी से कर रहे हैं , तो इसी बीच चिलचिलाती गर्मी में राहत की खबर आ रही है , जी हाँ आपके इंताजर का दौर होने वाला है खत्म ..राजस्थान के इन जिलों में जल्द मौसम लाएगा खुशियों की बाहार , लगातार चार दिन बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है , पूर्वी राजस्थान की जनता के लिए राहत वाली खबर आ रही है आज से अगले दो दिनों तक बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं , लेकिन वहीं अभी पश्चिमी राजस्थान को बारिश का इंतजार करना पड़ेगा..पिछले 36 घण्टों में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश दर्ज करी गई है जिसके बाद से तापमान में काभी गिरावट दर्ज की गई है , तारमान में गिरावट के बाद से आमजनता चैन की सांस ले रहे हैं बताया जा रहा है का बुधलार तक ऐसे हि मौसम बना रहेगा , प्री मानसून के चलते लू-गर्मी से भी राहत मिलेगी..मौसम परिवर्तन का यह दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.बारिश से प्रदेश में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है..