प्यासी राजधानी, लापरवाह अफसर !
Apr 01, 2019, 21:12 PM IST
जयपुर में अभी तो ठीक से गर्मी शुरू भी नहीं हुई कि पानी को लेकर जबरदस्त हाहाकार मचा हुआ है.ब्रहम्पुरी की कई कॉलोनियों में पानी नहीं आने पर लोगों ने सडकों पर बैठकर जाम लगा दिया.लोग 15 दिन से पानी के लिए तरस रहे है कि लेकिन अब तक पानी जलदाय विभाग आंखे मूंदकर बैठा हुआ है.