अरुण हर्ष, जोधपुर: फलोदी नगर पालिका (Phalodi Municipality) अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके चलते रिटर्निंग अधिकारी यशपाल अहूजा और एडिशनल एसपी लक्ष्मी नारायण शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया को लेकर इस बार नगर पालिका सभागार में ही अध्यक्ष पद की सुनाई प्रक्रिया किए जाने को लेकर व्यवस्थाएं की गई, जिसके चलते रिटर्निंग अधिकारी यशपाल अहूजा, एडिशनल एसपी लक्ष्मी नारायण शर्मा और थाना अधिकारी राजीव भादू ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए.
नगर पालिका बोर्ड को लेकर अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस के पन्नालाल पहलवान अपने 27 पार्षदों के साथ चुनाव मैदान में हैं तो वहीं भाजपा के रमेश थानवी अपने 9 पार्षदों के भरोसे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. 4 अन्य पार्षद भी अध्यक्ष पद हेतु अपना मतदान करेंगे.
बता दें कि नगरपालिका क्षेत्र से कुल 40 पार्षद चुनाव जीतकर नगरपालिका की दहलीज तक पहुंच चुके हैं, जो आज अपने पालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.