हिमांशू मित्तल, कोटा: प्रदेश से मानसून जा चुका है और बारिश भी नहीं हुई है लेकिन फिर भी कोटा की आधा दर्जन कोलोनियों में पानी भर गया है. जिधर देखेंगे, पानी ही पानी नजर आएगा.
कोटा की पूनम कॉलोनी इलाके की आधा दर्जन कॉलोनी में बिना मानसून और बिना बारिश के बाढ़ के हालात बन गए हैं. वजह यहां से निकल रही नहर से पानी का रिसाव हो गया है तो इलाके की कॉलोनियों में वो पानी भर गया और बिना बारिश के ही ये कॉलोनियां जलमग्न हो गईं.
मुसीबत यही नहीं है. पहले ही शहर मौसमी बीमारी डेंगू से जूझ रहा है और ऊपर से ये भरा हुआ पानी लोगों के लिए बीमारी का ख़तरा भी बन गया है. लगातार पानी भरे रहने से लोगों के घरों मे अब दरारें भी आने लगी हैं.
यही नहीं, इन बस्तियों में कभी बारिश में भी इतना पानी नहीं भरता, अब जब नहर के टूटने पर ये हालात बन पड़े हैं तो यहां खुले पड़े बिजली के तारों की वजह से भी लोगों को करंट फैलने का डर भी सता रहा है. करीब 15 दिनों से पूनम कॉलोनी इलाके के लोग मुसीबत में हैं. लोगों पर बीमारी का खतरा भी मंडराने लगा है.