जयपुर: जलदाय विभाग (Water Supply Department) के प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत ली जाने वाली परियोजनाओं को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कुल 23 परियोजनाओं को प्रारंभ करने की मंजूरी दी गई.
इन परियोजनाओं में पानी के कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान नहीं था लेकिन इनमें घरेलू जल संबंध देने का निर्णय लिया गया. इन योजनाओं से 11000 ग्राम / ढाणियों में स्थित 6 लाख घरों को जल संबंध मिल सकेगा. इस कार्य पर लगभग दो हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे.
बैठक में बताया गया कि स्वीकृत परियोजनाओं में जोधपुर क्षेत्र की कानसिंह की सिद सिरथ मंडोर, पिलवा सिंधरी जंबेश्वर नगर, पोकरण, फलसूंड, बालोतरा सिवाणा तथा मानकलाव दज्जर परियोजनाएं शामिल हैं और टोंक क्षेत्र की बीसलपुर-टोंक-उनियारा-देवली परियोजना शामिल है.
साथ ही इस साल की बजट घोषणा के क्रम में 25 गांवों में क्रमोन्नत कर पाइप योजना में बदल घर-घर कनेक्शन देने की योजना को स्वीकृति दी गई. इस कार्य पर लगभग 106.45 करोड रुपये का खर्च आएगा.