चौहटन, बाड़मेर

खबर बाड़मेर के चौहटन से है. सरहद से एक नाबालिग किशोर के अपहरण के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को दिनदहाड़े पांच-छह बदमाशों ने एक ढाबे के पास खड़े 17 वर्षीय नाबालिग किशोर का अपहरण कर लिया था.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 14, 2024

बयाना,भरतपुर

हिंडौन के व्यापारी से लूट के मामले में व्यापारी के मुनीम सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बयाना कोतवाली पुलिस ने 19.31 लाख की लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.75 लाख रुपये बरामद किए हैं. व्यापारी के मुनीम दीपक गोयल, पिकअप चालक रविराय, सहयोगी दीपक बैनीवाल को गिरफ्तार किया गया है.

धौलपुर

धौलपुर में सोशल मीडिया पर युवक के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. तीन-चार युवक एक युवक के साथ लात घुसों मारपीट करते वीडियो में नजर आ रहे हैं. 4 से 5 दिन वीडियो पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित युवक ने निहालगंज थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

ब्यावर

ब्यावर शहर के नगर परिषद मार्ग स्थित पटेल स्कूल के समीप स्कूटी सवार युवकों ने पैदल जा रहे महिला के गल्ले पर झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान महिला ने युवकों का पकड़ लिया ओर शोर मचाने लगी. जिसके कारण मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोगों ने दोनों युवकों को पकड़र उनकी धुनाई कर दी. हालांकि एक युवक भागने में सफल हो गया.

जोधपुर

जोधपुर में जालोरी गेट पर शनिवार रात को युवकों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों ने अपने हाथ में जो भी सामान आया उससे एक दूसरे पर हमला कर दिया. चौराहे पर करीब 10 मिनट तक युवकों के बीच झगड़ा चलता रहा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख एक पक्ष के युवक वहां से फरार हो गए.

जयपुर

जयपुर में बीसलपुर पेयजल का उपयोग स्वीमिंग पूल में किया जा रहा है.जिस अमृत माना जाता है उसका उपयोग होटलों के स्वीमिंग पूल में किया जा रहा है.खो नागोरियान में पेयजल कनेक्शन घरेलू का उपयोग कमर्शियल में किया जा रहा है.होटल येलो पार्क एंड रिसोर्ट के स्वीमिंग पूल में उपयोग हो रहा था.जिसके बाद जलदाय विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अब होटल येलो पार्क एंड रिसोर्ट को 5 लाख का जुर्माना लगाया.

झालावाड़ (भवानीमंडी)

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 किलो 222 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. भवानीमंडी पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत डीएसटी टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा पचपहाड़ कब्रिस्तान के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया गया.

बीकानेर

बीकानेर में दिन दहाड़े ज्वैलर्स के घर पर हमला कर दिया गया. गंगाशहर इलाके का पूरा मामला बताया जा रहा है. ज्वेलर्स के घर के गेट पर किया पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. वहीं दो नक़ाब पोश बदमाशों ने धारदार हथियारों से गेट पर हमला कर दिया. सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई.

चाकसू,जयपुर ग्रामीण

चाकसू उपखंड के कोटखावदा थाना इलाके के ठिकरिया मीणान गांव में पुलिस टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर 2 महिलाओं सहित 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं शातिर बदमाश कृष्ण कुमार मीणा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं.

करौली

सदर थाना पुलिस करौली ने फायरिंग कर दुकान पर बैठे युवक की हत्या का प्रयास करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी फौजी गुर्जर व शीशराम गुर्जर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक खाली कारतूस और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल धवल की मुख्य भूमिका रही.

VIEW ALL

Read Next Story