23 June 2024 Horoscope : आज 3 राशियों के लिए सनडे बना फनडे, मिथुन को मिलेगा धोखा

Pragati Awasthi
Jun 23, 2024

आज का राशिफल 23 जून 2024

आज 23 जून 2024, रविवार के दिन 3 राशियां लकी बनी हैं तो वहीं मिथुन को संभलकर रहना होगा.

मेष

काम से तनाव से परेशान रह सकते हैं, गुस्से पर काबू रखें तो बेहतर रहेगा. परिवार में किसी की नई नौकरी लग सकती है.

वृषभ

आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक है. लंबे समय से लटका काम आज पूरा हो सकता है.विवाह की बात हो सकती है.

मिथुन

आज दिन सामान्य रहने वाला है.जीवनसाथी कोई उपहार दे सकता है.भाइयों की मदद से काम पूरा होगा.

कर्क

आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आलोचकों की बातों पर ध्यान ना दें. कामो में रुकावट आज दूर होगी.

सिंह

आज दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. विरोधियों से सावधान रहें.कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसरों को तलाशना हैं.

कन्या

बेवजह की बात पर लड़ाई झगड़ा हो सकता है. आपको आपका रुका हुआ धन मिलेगा. बुजुर्गों से विवाद ना करें.

तुला

दिन उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है. पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.कोई उपहार मिल सकता है.

वृश्चिक

दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.लेकिन कोई पुरानी गलती परिवार के सामने आ सकती है

धनु

आपका आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूती लाएगा. प्रेमी से कहासुनी हो सकती है. बिजनेस में मजबूती आएगी.कार्यक्षेत्र में पहचान बनेगी.

मकर

दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी.लेकिन मन उलझन में रहेगा.अचानक लाभ मिल सकता है.

कुंभ

सरकारी नौकरी करने वालों का ट्रांसफर की बात हो सकती है. परिवार के लोगों में चल रही . अनबन खत्म होगी.कार्य क्षेत्र की समस्या खत्म होगी.

मीन

संपत्ति से संबंधित मामला सुलझ सकता है. कार्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. विद्यार्थियों को मेहनत करनी होगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL