मेष

आज दिन अनुकूल है. काम को दूसरों के भरेसे ना छोड़े.किसी नए काम के लिए लोन चाहिए तो आज रास्ते खुलेंगे.

वृषभ

आज दिन लाभदायक रहने वाला है.छिपी हुए कला को बाहर निकालेंगे. प्रेम संबंध के चलते बड़ा निवेश होगा.

मिथुन

आज दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है. लेकिन सेहत का ध्यान जरूरी है.काम में भाई से मदद की जरुरत होगी.सरकारी नौकरी करने वालों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं.

कर्क

आज का दिन किसी की मदद करेंगे.ननिहाल पक्ष से बातचीत होगी.ऑफिस में सराहना मिलेगी.संतान पर ध्यान दें.

सिंह

दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है.धार्मिक कार्य से जुड़ने का मौका मिलेगा. अटका धन मिलेगा.कोर्ट कचहरी के मामले में किसी अनुभवी की मदद लेंगे.

कन्या

बिजनेस के लिये दिन अच्छा है.ससुराल पक्ष के साथ कोई झगड़ा है तो सुलझ जाएगा.लेकिन परिवार में कड़वाहट दिखेगी.बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा.

तुला

आज के दिन पद प्रतिष्ठा मिलेगी.बुजुर्गों के आशीर्वाद से मुश्किल हल होगी.कोई बड़ा पद मिल सकता है.अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे.उधार लिए धन वापस मिलेगा.

वृश्चिक

बिजनेस में रूकावट आ सकती है.दिन भागदौड़ भरा होगा.करियर में समस्या का सामना होगा.उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.सेहत का ध्यान रखें.

धनु

आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.कानूनी मामले में जीत मिलेगी.कोई दोस्त घर आ सकता है.पिता से बात कर अच्छा लगेगा.

मकर

दिन खास रहेगा.बेकार की चिंता और खर्च हो सकता है.लाइफ पार्टनर को शॉपिंग करा सकते हैं.अपनी जेब का ध्यान रखें.

कुंभ

दिन मिलाजुला रहेगा.गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.कोई पुराना विवाद खत्म होगा.किसी से उधार ना लें.संतान से खुशखबरी मिलेगी.

मीन

दिन बेहतर रहेगा.रूका काम पूरा होगा.दोस्त की मदद काम आएगी.लव लाइफ में लड़ाई हो सकती है.बिजनेस की परेशानी दूर होगी.

VIEW ALL

Read Next Story