प्रभास की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ एक बार फिर से आदिपुरूष राम के जीवन के बारे में लोगों को जानने की इच्छा हुई है.

Anamika Mishra
May 09, 2023

राम की थी एक बहन

राम जी से जुड़े जितने भी कहानियां सुनाई जाती है उसमें यही बताया जाता है कि उनके केवल तीन भाई थे, लेकिन रामायण में उनकी एक बहन का भी जिक्र किया है जिसका नाम शांता था.

रामायण में रावण को पता था कि वह राम के हाथों मारा जाएगाl. क्योंकि रावण पिछले जन्मों में राजा मनु था जिसकी मृत्यु केवल इंसान के हाथ से हो सकती थी जिसमें अंहकार नहीं हो.

राम और रावण का युद्ध 8 दिनों तक चला

भगवान राम और रावण का युद्ध कुल 8 दिनों तक चला था, लेकिन कुछ मान्यताओं के अनुसार यह भी बताया जाता है कि यह युद्ध 84 दिनों तक चला था.

शूर्पणखा ने जानबूझकर रावण के वंश का किया था खात्मा

शूर्पणखा ने विद्युतजिह्वा से विवाह किया था. कालकेय के साथ हुए युद्ध में रावण ने उसे मार डाला था. जिसपर शूर्पणखा ने रावण को श्राप दिया था.

नकली सीता का हुआ था अपहरण

माना जाता है की श्री राम जी ने वनवास के समय सीता को अग्नि देव को धरोहर के रूप में दिया था और उनसे डुप्लीकेट सीता ली थी।फिर पुनः युद्ध के बाद पुनः वापस लिया था

14 साल तक नहीं सोए थे लक्ष्मण

वनवास पर लक्ष्मण जी को निद्रादेवी ने दर्शन दिया था जिसमें उन्होंने 14 साल तक नहीं सोने की इच्छा व्यक्त की थी. जिसे निद्रादेवी स्वीकार किया था.

रावण वीणा वादक था

रावण एक अच्छा वीणा वादक था हालांकि रावण को इस कला को ज्यादा अहमियत नहीं देता था लेकिन उसे यह यंत्र बजाना पसन्द था

VIEW ALL

Read Next Story