AI ने दिखाया 100 साल बाद कैसा दिखेगा जयपुर का हवामहल

घूमने का केंद्र

राजस्थान का गुलाबी रंग का हवामहल पर्यटकों के लिए घूमने का केंद्र है.

बालकनियां और जालीदार खिड़कियां

हवा महल में गुलाबी रंग के साथ-साथ,यहां की बालकनियां और जालीदार खिड़कियां का आकर्षण का केंद्र है.

बलुआ पत्थर

बलुआ पत्थर के कारण इसका रंग गुलाबी है.

सवाई प्रताप सिंह

जयपुर के इस हवामहल को यहां के महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था.

हवामहल पूरे 5 मंजिला इमारत

हवामहल में कुल 953 खिड़कियाों पर 'झाली'का सुंदर काम हुआ है.

निर्माण का कारण

महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने अपने रानियों के लिए इसका निर्माण करवाया था.

नाटक या नृत्य

रानियां गलियों में हो रहे नाटक या नृत्य देख सके,इस कारण इसका निर्माण हुआ था.

1799

हवामहल को 1799 में राजस्थान जयपुर बड़ी चौपड़ पर मेट्रो स्टेशन के पास बनवाया गया था.

हवामहल को जयपुर की शान भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story