इस बीमारी में मरीज के स्किन पर सफेद दाग हो जाते हैं, जिसे विटिलिगो (vitiligo) कहते हैं.
सफेद दाग
ये सफेद दाग ज्यादातर पैरों, चेहरे, और हाथों पर दिखते हैं.
Autoimmune
विटिलिगो एक Autoimmune बीमारी है.
रंग की कमी
जिससे शरीर के जो कोशिकाएं हमें हानिकारक किटाणुओं से बचाती हैं, वे रंग की कमी को अपना दुश्मन समझ नष्ट करने लगती है.
कारण
विटिलिगो खून से संबंधित एलर्जी, गलत खाना-पीना और स्किन इन्फेक्शन के कारण हो सकता है.
पहला लक्षण
विटिलिगो होने की शुरुआत में शरीर में खुजली हो सकती है.
कलर
विटिलिगो में आपकी स्किन का कलर का फीका पड़ने लगता है.
धूप
विटिलिगो होने पर धूप से बचाव रखें.
लाभदायक
इस बीमारी में सेब, केला, अंजीर, खरबूज, खजूर, मूली, गाजर खाना लाभदायक है.
भ्रान्तियां
विटिलिगो को लेकर लोगों में कई भ्रान्तियां है. जैसे मछली खाकर दूध पीने से, खट्टा खाकर दूध पीने से, नमक का सेवन दूध के साथ करने से होता है लेकिन इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
जानकारी
यहां दी गई जानकारी अजमेर के डॉ. संजय पुरोहित द्वारा दी गई है.