अग्नि

अग्नि में देवी देवताओं का वास होता है, जिन्हे प्रसन्न करने के लिए दीपक जलाया जाता है.

Pragati Awasthi
Oct 04, 2023

सुख समृद्धि का कारक

अग्नि तत्व घर में सूर्य के समान होता है और घर में सुख समृद्धि का कारक बन सकता है.

अनाज के टोटके

दीपक के नीचे इन अनाज को रखने से शुभफलों की प्राप्ति होती है.

दीपक के नीचे रखें अनाज

गेंहू, जौ, तिल, उड़द, मूंग,चावल और बाजरा को दीपक के नीचे रखा जाता है, इसे सप्तधन कहा जाता है.

गेंहू का आसन

गेंहू के आसन पर दीपक को रखने पर धन से जुड़ी परेशानियां को अंत होता है.

देवी का आशीर्वाद

गेंहू पर रखे दीपक से मां लक्ष्मी के साथ ही मां अन्नपूर्णा का भी आशीर्वाद मिलता है.

नहीं रहती धन धान्य की कमी

चावल के आसन पर दीपक रखने पर धन धान्य की कमी नहीं रहता है.

नजर दोष से मुक्ति

उड़द के आसन पर दीपक रखने से नजर दोष से मुक्ति मिलती है. इसे पश्चिम दिशा में रखा जाता है.

चने के आसन पर दीपक रखने से करियर से जुड़ी परेशानी दूर होती है. इसे उत्तर दिशा में रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story