Ank Jyotish: ब्यूटी विद ब्रेन होती हैं इस मूलांक की लड़कियां !

Pratiksha Maurya
Oct 02, 2024

Mulank 2

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 की लड़कियां बला की खूबसूरत होती हैं.

Beautiful

ग्रह स्वामी चंद्रमा के प्रभाव से ये जितनी खूबसूरत बाहर से होती है, उतनी ही खूबसूरत अंदर से भी होती हैं.

creative

चंद्रमा से इन्हें क्रिएटिविटी भी मिलती है, जिसके दम पर ये खूब नाम और पैसा कमाते हैं.

sharp mind

इस मूलांक की लड़कियों के पास खूबसूरती के साथ ही तेज दिमाग भी होता है.

Numerology

बता दें कि 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मी लड़कियों का मूलांक 2 होता है.

Mulank 6

इसके अलावा मूलांक 6 की लड़कियां भी ब्यूटी विद ब्रेन होती हैं.

Smart

ये किसी भी काम को बहुत आसानी से करने में माहिर होती हैं.

beauty with brain

ये पढ़ाई में भले ही ज्यादा अच्छी न हो, लेकिन दिमाग इनके पास बहुत होता है

VIEW ALL