बिल्ली क्यों नहीं हैं किसी भी भगवान का वाहन?

जानवर की पूजा

हिंदू धर्म में सभी भगवानों और देवी-देवाताओं के वाहन के रूप में किसी ना किसी जानवर की सदियों से पूजा होती आ रही है.

भगवान की सवारी

वहीं, क्या बाकी जानवरों की तरह बिल्ली भी किसी भगवान की सवारी हैं?

क्यों बिल्ली की पूजा नंदी और मूषक की तरह नहीं की जाती है?

चलिए आज इसके पीछे की वजह बताते हैं...

राहु

कहा जाता है कि बिल्ली राहु की सवारी है.

परेशानी

वहीं, राहु को हमेशा लाइफ में परेशानियों का कारण कहा जाता है.

अशुभ

इसी वजह से बिल्ली को अशुभ माना जाता है.

लक्ष्मी की बहन

जानकारी के अनुसार, माता लक्ष्मी से पहले उनकी बहन अलक्ष्मी ने अवतार लिया था.

अलक्ष्मी

उस वक्त बिल्ली को अलक्ष्मी का वाहन माना गया.

अभिशाप

कहा जाता है कि उस समय बिल्ली को किसी भी देवी-देवता का वाहन ना होने का अभिशाप मिला था.

Note

यह सभी बातें सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story