ज्योतिष टिप्स

ज्योतिष शास्त्र में कई जीवन की रोज मर्रा की उलझनों को सुलझाने के तरीके बताये गये हैं.

एक ही गलती बार-बार

जिसमें से एक ही मेहनत के बाद मिली सफलता और आर्थिक उन्नति का नाश होना.

जिसकी वजह आपकी की गयी गलतियां हो सकती है.

रोटी ना बनाएं

जैसे की इन 5 दिनों भूलकर भी घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए.

ज्योतिषीय कारण

वैसे ये बात आपको अटपटी लग सकती है. लेकिन इसके पीछे दिए गए तर्कों को आपको समझना जरूरी है.

धनहानि

इन दिनों अगर आपने घर पर रोटी बनायी तो धनहानि तय है.

नागपंचमी

इस दिन भूलकर भी रोटी नहीं बनानी चाहिए. वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.

पंचमी के दिन गैस पर तवा नहीं रखना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार तवा नाग के फन का प्रतीक है.

मृत्युशोक

किसी की मृत्यु होने पर 13 दिन तक रोटी घर पर नहीं बनती है.

रोटी 13वीं के बाद बनायी जा सकती है, नियम ना मानने वालों के घर दरिद्रता आ जाती है.

दीपावली

दीपों के उत्सव के दिन रोटी नहीं बनायी जाती है, ऐसा करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है.

दीपावली के दिन पकवान बनाने की चलन है जिससे घर में साल भर सुख समृद्धि रहती है.

शरद पूर्णिमा

इस दिन मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ माना जाता है. इसलिए इस दिन भी रोटी ना बनाये तो बेहतर होगा.

इस दिन खीर और पूरी बनाने की परंपरा है और खीर को चांद की रोशनी में रखा जाता है.

शीतला अष्टमी

इन दिन चूंकि माता शीतला को बासी खाने का भोग लगता है. इसलिए रोटी इस दिन नहीं बनायी जाती है

VIEW ALL

Read Next Story