गरूड़ पुराण

गरूड़ पुराण के अनुसार रोज नहाना जरूरी है, जो लोग रोज नहीं नहाते हैं, उनके लिए गरूड़ पुराण में सजा भी बतायी गयी है.

हल्दी

नहाने के दौरान अगर पानी में हल्दी की एक चुटकी डाल दी जाएं तो ये बहुत शुभ माना जाता है.

भाग्य

किचन में आसानी से मिलने वाली हल्दी सेहत, सौन्दर्य के साथ ही भाग्य को भी चमका सकती है.

सुख समृद्धि

हल्दी की ये उपाय आपके जीवन में सुख समृद्धि ला सकता है.

ज्योतिषीय उपाय

ज्योतिषीय उपायों में कई बार हल्दी के उपाय बताये जाते हैं. जो बहुत कारगर होते हैं.

नहाने के पानी में हल्दी

नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाले और जब हल्दी तल में बैठ जाएं तो इस पानी से नहा लें.

नकारात्मकता दूर

हल्दी के पानी से नहाने पर नकारात्मकता दूर हो जाती है. हल्दी ना सिर्फ आपके शरीर को साफ करती हैं बल्कि आपके भाग्य को भी जगाती है.

विवाह की बाधा दूर

विवाह में अगर बाधा हो तो गुरुवार के दिन हल्दी के पानी से नहा लें.

गुरु दोष

कुंडली में गुरु कमजोर होने पर तरक्की प्रभावित होती हैं, ऐसे में ये हल्दी का उपाय कारगर हो सकता है.

धन योग

कुंडली में धन योग के लिए हल्दी के पानी से स्नान करना चाहिए.(डिस्क्लेमर- ये जानकारी सामान्य है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story