मेष राशि

एक्टिव शनि आपके कर्म भाव को प्रभावित करेंगे.आपकी इच्छाओं के पूरे होने का वक्त आ गया है.

Pragati Awasthi
Aug 22, 2023

प्रमोशन

नौकरीपेशा हैं तो तरक्की पक्की है. मनचाहा ट्रांसफर भी ले सकते हैं.

नौकरी

आपके कार्यों की सिद्धि होगी . किसी पुराने निवेश का फायदा मिलेगा. बेरोजगार हैं तो नौकरी लग जाएगी.

वृष राशि

आपकी कुंडली में शनिदेव दो राजयोग बना रहे हैं. आपके काम पूरे होंगे और अचानक धनलाभ होगा

बनेगी बात

ये समय रुके कामों के पूरा होने और भाग्योदय का है

मिथुन राशि

आपकी राशि के ग्रह बुध से शनि मित्रवत हैं, इसलिए ये समय शुभ है.

किस्मत

भाग्य स्थान पर हुए शनि गोचर ने आपकी किस्मत को चमका दिया है.

तुला राशि

शनिदेव ने आपकी कुंडली में त्रिकोण राजयोग बनाकर आपको भाग्य का साथ दिला दिया है.

प्रोपर्टी खरीद

प्रापर्टी और नई गाड़ी की खरीद संभव है साथ ही अचानक धनलाभ के प्रबल योग हैं.

एक्टिव शनिदेव

इन राशियों को शनिदेव के एक्टिव होने का फायदा एक लंबे समय तक मिलने वाला है, ऐसे में इस मौके को हाथ से ना जानें दें और फायदा लें.

सबसे पॉवरफुल लेकिन सबसे धीमे

न्याय के देवता शनिदेव सबसे धीमी गति से चलते वाले ग्रह है, जो शुभ स्थिति में होने पर सपनों को साकार कर देते हैं.

कुंडली में शनि की शुभ स्थिति में कभी भी किसी का दिल ना दुखाएं, बुजुर्गों का आदर करें और महिलाओं को सम्मान. ऐसा करने पर शुभता और बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story