बन गया कुबेर योग, मई 2025 तक इन राशियों को मिलेगा कुबेर का खजाना

Pragati Awasthi
Jul 10, 2024

कुबेर योग

वैदिक ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह के वृष राशि में आते ही कुबेर योग का निर्माण हो चुका है.

साल 2025 तक मौज

जिसका फायदा मई 2025 तक इन राशियों के जातकों को मिलने वाला है.

मेष

कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए काम की तारीफ होगी और आपको पहचान मिलेगी.

खूब कमाई

कार्यक्षेत्र में प्रमोशन और सैलरी में इजाफा होगा तो वहीं बिजनसे में भी खूब कमाएंगे.

प्रभावित करेंगे

आपकी बोली से लोग प्रभावित होंगे और अच्छा धनलाभ भी होगा.

कर्क

आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोत्तरी होगी और नए आय के स्त्रोत भी बनेंगे.

बड़ा बदलाव

करियर में बदलाव के साथ ही प्रमोशन भी हो सकता है.

खूब पैसा

कहीं किया गया पुराना निवेश आपको अथाह धन देगा. मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा भी.

सिंह

बिजनेस के लिए लोन की सोच रहे हैं तो ये सही समय होगा.

करियर पीक पर

आपकी लीडरशिप क्वालिटी और भाग्य का साथ आपको सफलता दिलाएगा.

मांगलिक कार्यक्रम

घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे और परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.

धन के उपाय

कुबेर देव के तीन शक्तिशाली मंत्रों के जब से आप अपनी तिजोरी भर सकते हैं.

इन तीन कुबेर बीज मंत्रों का जप रोजाना करें

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥ ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥ ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः॥

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story