सिंह

साहस, पराक्रम और समझदारी का सूचक सिंह को माना जाता है.

Pragati Awasthi
Aug 08, 2023

जब शनि सिंह पर सवार होते हैं तो इसे शुभ माना जाता है. ये जातको को सफलता दिलाता है

गधा

गधा मेहनत खूब करता है और तारीफ ना के बराबर होती है

जब शनि गधे पर सवार हो तो जातक को भी गधे की तरह ही जीवन जीना पड़ता है. इसे अशुभ कहा गया है.

घोड़ा

घोड़ा स्फूर्ति, साहस और विजय का प्रतीक है. .

जब शनि घोड़े पर सवार हो तो ये शुभ फलदायी रहता है

हाथी

हाथी को पराक्रमी, तेज दिमाग वाला लेकिन गुस्सैल माना जाता है.

जब शनि हाथी पर सवार हों तो जातक को सूझबूझ से काम लेना चाहिए. शनि की हाथी पर सवारी शुभ नहीं कहीं जाती है.

भैंस

भैंस भले ही ताकतवर हो लेकिन हमेश डरी रहती है

शनि जब भैंस पर सवार होते हैं तो इसके मिले जुले परिणाम मिलते हैं.

कौआ

शनिदेव का कौआ पर बैठना घर में लड़ाई झगड़े का कारक बनता है.

ऐसे में जातक के जीवन में कई परेशानियां आ जाती हैं.

सियार

सियार पर बैठे शनिदेव शुभ नहीं कहें जाते हैं.

ऐसे स्थिति में जातक किसी दूसरे पर आश्रित होता है.

गिद्ध

गिद्ध पर बैठे शनिदेव भी शुभ नहीं माने जाते हैं .

ये आर्थिक परेशानी की तरफ इशारा है

कुत्ता

कुत्ते पर बैठ शनिदेव जातक के जीवन में कई शारीरिक परेशानी लाते हैं.

हंस

हंस पर बैठे शनिदेव शुभ कहे गये हैं.

ये जातक के जीवन में शुभता और भाग्य लाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story