किक्रेट

अनिश्चितताओं का खेल किक्रेट को कहा जाता है. किक्रेट के इतिहास में कई किस्से हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 17, 2024

1 बॉल में 286 रन

ऐसा ही एक किस्सा है 1 बॉल में 286 रन बनाने का. जब बैट्समैन ने 1 बॉल पर 286 रन बना दिए.

किक्रेट इतिहास

आप इस बात पर यकीन करें या नहीं लेकिन ऐसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जनवरी 1894 में लंदन से छपने वाले अखबार 'पाल-माल गजट' में एक रिपोर्ट छपी थी.

किक्रेट नियम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अखबार 'पाल-माल गजट' में इस रिकॉर्ड के बारे में बताया गया था.

ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक मैच

रिपोर्ट के मुताबिक 1865 में ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक मैच खेला जा रहा था. ये मैच विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच खेला जा रहा था. इस मैच में एक बॉल पर 286 रन बने थे.

बॉल पेड़ पर अटकी

रिपोर्ट की माने तो विक्टोरिया के बैट्समैन ने मैच के दौरान शानदार शॉट लगाया. इस दौरान बॉल पेड़ पर अटक गई. इसके बाद बैट्समैन लगातार दौड़ते रहे.

क्रिकेट इतिहास में 1 बॉल में 286 रन

जब तक बॉल पेड़ पर अटकी रही तब तक बैट्समैन भागते रहे और रन जुड़ते गए और इस तरह से स्कोर 286 तक पहुंच गया.

अंपायर से अपील

हालांकि अपोजिट टीम के मेंबर्स ने अंपायर से उन्हें रोकने की अपील की लेकिन उन्हें कुछ फायदा नहीं मिला.

बॉल को गोली मारकर निकाला

इसके बाद अंपायर के इशारे पर बॉल को बंदूक की गोली से मारकर निकाला गया.

नहीं थी मैक्सिमम रन दौड़ने की लिमिट

दरअसल, उस समय एक बॉल पर मैक्सिमम रन दौड़ने की लिमिट तय नहीं थी. नियम के अभाव में बैट्समैन ने इसका जमकर फायदा उठाया.

VIEW ALL

Read Next Story