राजस्थान की 5 सीटों के उपचुनाव में एक सीट झुंझुनूं की भी है. बृजेंद्र ओला ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा और उनकी जीत हुई.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 06, 2024
झुंझुनूं उपचुनाव 2024
इस वजह से झुंझुनूं सीट पर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा.
फिलहाल उम्मीदवारों की घोषणा नहीं
हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने झुंझुनूं सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
चौंका सकती है कांग्रेस और बीजेपी
हां कुछ नाम जरूर हैं जिनको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है...साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां उम्मीदवारों को लेकर चौंका सकती है.
अमित ओला
कांग्रेस की बात करें तो झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस, सांसद बने बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को टिकट दे सकती है.
दिनेश सुंडा
वहीं दूसरी ओर एक पक्ष का मानना ये भी है कि पार्टी इस सीट से अगर अमित ओला को टिकट नहीं देती है तो दिनेश सुंडा को टिकट मिल सकता है.
नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान
दिनेश सुंडा वर्तमान में नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान है और इससे पहले जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं.
शुभकरण चौधरी
वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी इस सीट पर शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बना सकती है. शुभकरण चौधरी पूर्व में विधायक रह चुके हैं.
विश्वंभर पूनिया
इसके अलावा एक नाम और चर्चाओं का विषय बना हुआ है ये नाम है विश्वंभर पूनिया का..पूनिया पहले भी कई बार टिकट की मांग पार्टी से कर चुके हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य
फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विश्वंभर पूनिया है