राजस्थान की ब्लॉक प्रिंट कला जिससे कपड़ों पर की जाती है जादूगरी

Anuj Singh
Apr 02, 2024

12वीं शताब्दी

राजस्थान की ब्लॉक प्रिंट कला 12वीं शताब्दी से अस्तित्व में है

हाथों की जादूगरी

ब्लॉक प्रिंट कला को हाथों की जादूगरी भी कही जाती है

विशिष्ट हस्तकला

मौजूदा समय में ब्लॉक प्रिंट कला विशिष्ट हस्तकला बनी हुई है

प्रसिध्द

राजस्थान राज्य ब्लॉक प्रिंट कला के लिए पूरे देश में प्रसिध्द है

आई

रिपोर्ट के मुताबिक यह कला राजस्थान में गुजरात राज्य से आई है

सागौन या शीशम की लकड़ी

ब्लॉक प्रिंट कला को सागौन या शीशम की लकड़ी के ब्लॉक से किया जाता है

बगरू शहर

राजस्था की राजधानी के बाहरी इलाके में बगरू शहर है,जहां ब्लॉक-प्रिंटिंग और रंगाई इकाइयों का काम बहोत ज्यादा होता है

ब्लॉकों पर नक्काशी

विस्तृत पैटर्न डिजाइन से ब्लॉकों पर नक्काशी करने तक पूरी प्रक्रिया ब्लॉक प्रिंट कला में आती है

कपड़ो पर जादूगरी

ब्लॉक प्रिंट कला से राजस्था के लोग कपड़ो पर जादूगरी करते है

VIEW ALL

Read Next Story