दिवाली के दिन घर लाएं श्रीलक्ष्मी गणेश यंत्र, धन धान्य से भर जाएगा घर

Pragati Awasthi
Nov 11, 2023

दिवाली पर विशेष महत्व

दिवाली के दिन लक्ष्मी गणेश मूर्ति के साथ ही इस बार लक्ष्मी गणेश यत्र भी लेकर आएं.

समृद्धि का कारक

लक्ष्मी गणेश यंत्र को सुख समृद्धि का कारक बताया गया है.

धातु का यंत्र

इस यंत्र को किसी भी धातु का खरीदा जा सकता है, ये आपकी सामर्थ्य पर निर्भर करता है.

ये ज्यादा प्रभावशाली

सोना-चांदी या तांबे का लक्ष्मी गणेश यंत्र ज्यादा प्रभावशाली होता है.

बीज मंत्र जरूरी

दिवाली के दिन महालक्ष्मी मंत्र और भगवान गणेश मंत्र का जप जरूर करना चाहिए.

शुभता आएगी घर

फिर इस यंत्र की स्थापना करनी चाहिए, ऐसा करने पर शुभता घर आती है.

लक्ष्मी बीज मंत्र

महालक्ष्मी मंत्र- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा.

श्रीगणेश बीज मंत्र

गजानन मंत्र - वक्र तुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:। निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा (डिस्क्लेमर - ये लेख सामान्य जानाकरी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Trending Quiz: राजस्थान में 'नवाबों का शहर' किसे कहा जाता है?

जयपुर के इन खूबसूरती जगहों का रात में करें दीदार, देखते ही हार बैठेंगे दिल

राजस्थान में यहां पैर रखते ही अंधे हो गये थे पाकिस्तानी !

राजस्थान का वो किला, जहां आज भी रहते हैं 400 से ज्यादा परिवार