चीजों

खाटू श्याम मंदिर से किन पांच चीजों को जरूर लाए?

प्रसिद्ध मंदिर

श्री खाटू श्याम जी का प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है.

आस्था

खाटू श्याम बाबा से भक्तों की आस्था जुड़ी है.

मनोकामनाओं

भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए यहां आते हैं.

चीजें

कई भक्त बाबा के दरबार से कुछ चीजें घर में रखने के लिए लेकर आते हैं.

रूमाल

कई भक्त खाटू श्याम मंदिर से चादर या रूमाल लेकर आते हैं.

मारे का पूजा

चादर या रूमाल का इस्तेमाल भक्त घर में मारे का पूजा में करते हैं.

जल

कई लोग खाटू धाम से जल भी लेकर आते हैं.

दुपट्टा

खाटू श्याम बाबा की निशानी के तौर पर दुपट्टा भी ला सकते हैं.

इत्र

खाटू धाम से इत्र भी ला सकते हैं.

मोर पंख

मोर पंख लाना भी शुभ माना जाता है.

मिट्टी

खाटू श्याम मंदिर की मिट्टी लाकर तुलसी के पौधे में डालना अच्छा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story