हिंदू धर्म में झाड़ू को धन देवी मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.
Zee Rajasthan Web Team
Oct 14, 2024
वास्तु शास्त्र में झाड़ू से जुड़े कई नियम बताए गए हैं.
मान्यता है कि इन नियमों को ध्यान में रखने से हमें कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
ऐसे में आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े उन नियमों के बारे में, जिन्हें फॉलो कर हम परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं.
वास्तु के अनुसार अगर हेल्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो झाड़ू लगाते समय देवी का ध्यान करें.
साथ ही झाड़ू लगाने के बाद उसे किसी के पैर के नीचे न रखें. मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि के द्वार बंद हो जाते हैं.
वास्तु के अनुसार घर में झाड़ू लगाने के बाद उसे दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच की जगह पर रखें.
वास्तु की मानें, तो कभी भी टूटे झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. उसे हमेशा लेटा कर रखें.
शास्त्रों की मानें, तो शनिवार के दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ होता है. इससे देवी लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.