पैसों की तंगी दूर

मां दुर्गा के सामने रखे अखंड दीपक में नौ दिन तक रोज एक लौंग जलाएं.ऐसे करने पर परिवार में आर्थिक उन्नति होती है.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 03, 2024

घर आएंगी खुशियां

मां दुर्गा को नवरात्र में हर दिन गुलाब के फूल में दो लौंग रखकर अर्पित करें और शाम को कपूर से आरती करें. इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है.

बिगड़ें काम बनेंगे

मां दुर्गा के सामने दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और कपूर के साथ दो फूल लौंग के जला दें, किसी भी काम में आ रही बाधा समाप्त हो जाएगी और मां का आशीर्वाद मिलेगा.

अनिष्ट दूर करें

मां दुर्गा की पूजा में नवरात्र के दौरान सरसों के दीपक का प्रयोग करें. सरसों के तेल में लौंग डालना ना भूलें साथ ही ओम श्री हनुमंते नमः मंत्र का जप हर दिन 21 बार करें.

शनिवार का उपाय

सरसों का दीपक जलाकर उसमें 8 लौंग डालें और फिर इसे घर के किसी कोने में रखकर जला दें. चैत्र नवरात्र के शनिवार से शुरू करके इस उपाय को 7 शनिवार तक करें.

नींबू और लौंग

बार-बार मिल रही असफलता से बचने के लिए नवरात्र में किसी भी दिन नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ कर- हनुमान जी को याद करें और इस नींबू को जरूरी काम के लिए जाते वक्त साथ रख लें.

पान का पत्ता

नवरात्र में मां दुर्गा को पान के पत्ते पर रोली कुमकुम लगाकर और दो लौंग के फूल और सुपारी अर्पित करें, ऐसा करने पर वैवाहिक सुख बना रहता है.

लौंग से धूनी

नवरात्र में रोजाना संध्याकाल में लौंग-कपूर-गूगल-लोबान और अजवाइन से पूरे घर की धूनी करें. ऐसा करने पर घर में कोई नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाती है.

चांदी के सिक्के

नवरात्र में मां दुर्गा को लाल कपड़े में चांदी का सिक्का और दो लौंग रखकर अर्पित करें. पूजा के बाद इस सिक्के को तिजोरी में रख दें. इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story