Chanakya Niti : इन 5 बातों को सीखनें में कभी शर्म ना करें
Pragati Awasthi
Jul 19, 2024
Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र में सफलता पाने के कई तरीके बताये गये हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार जीवन में ये काम करने में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए.
Acharya Chanakya
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सफल होना है तो नियमों और अनुशासन का पालन करना जरूरी है.
Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो इन बातों के लिए बिल्कुल बेशर्म हो जाएं.
Learn
अगर कोई बात समझ नहीं आती है या कभी भी उसे सीखने में हिचकिचाना नहीं चाहिए, चाहे आपको अपने से कद या आयु में छोटे से ही क्यों ना सीखना पड़े.
Ego
अगर कोई अनुभवी आपको किसी विषय पर सलाह दे रहा है, तो अपने ईगो को साइड में रखकर इस अनुभव से सीख लें, ना का गड्ढे में गिरकर देंखे.
Forget The Past
पास्ट चाहे अच्छा हो या बुरा हो उसमें रहना गलत है. इससे कुछ हासिल नहीं होता है. बुरा समय आपको दुख देगा और अच्छा आपको वर्तमान से दूर कर देगा.
Time
बुजुर्गों हमेशा कहते हैं कि समय को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि ये किसी के लिए नहीं रूकता है, सफल होना चाहते हैं तो अपने बड़ों से टाइम मैनेज करना सीखें.
Wealth
आचार्य चाणक्य के अनुसार धन किसी भी इंसान के लिए बहुत जरूरी है, इसे सही तरीके से कैसे अर्जित किया जाए और कैसे बचत कर संभाला जाएं, जो भी सिखाएं सीख लेना चाहिए.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है