Chanakya Niti: बीवी के बजाय क्यों दूसरी महिला के दीवाने हो जाते हैं पुरुष
Sandhya Yadav
Nov 20, 2024
दूसरी महिला के प्रति आकर्षित
आजकल समाज में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या फिर शादी के बाद पुरुषों का दूसरी महिला के प्रति आकर्षित होने जैसे केसेस लगातार सामने आ रहे हैं.
दूसरों की बीवियों के दीवाने
अक्सर यह सुना जाता है कि पुरुष अपनी बीवी को छोड़कर दूसरों की बीवियों के दीवाने होते हैं. पुरुषों की इन आदतों के चलते न केवल उनका शादीशुदा जीवन बर्बाद होता है बल्कि उनकी पत्नियों पर भी बुरा असर पड़ता है.
चाणक्य नीति में जिक्र
आखिर क्या वजह है कि पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिलाओं के प्रति आकर्षित होते हैं, इसके बारे में चाणक्य नीति में जिक्र किया गया है.
खास बातों का जिक्र
देश के मशहूर ज्ञाता और अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में इससे जुड़ी कुछ खास बातों का जिक्र किया है.
मैच्योरिटी की कमी
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जब किसी पुरुष की कम उम्र में शादी कर दी जाती है तो उन्हें मैच्योरिटी की कमी होती है.
शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पाते
ऐसे पुरुषों के ऊपर करियर के साथ-साथ कैसे जिम्मेदारियां होती हैं और वह अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ख्वाहिशों को पूरा करने के चलते वक्र मैरिटल में पड़ जाते हैं.
पति पत्नी के बीच में दूरियां बढ़ जाना
जब भी कोई पुरुष किसी दूसरी स्थिति के प्यार में पड़ता है तो उसकी सबसे बड़ी वजह होती है पति पत्नी के बीच में दूरियां बढ़ जाना.
ठीक ढंग से ध्यान
चाणक्य नीति के मुताबिक जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर का ठीक ढंग से ध्यान नहीं रखता है, उसका मान सम्मान नहीं करता है तो उनके रिश्तों में दूरियां बढ़ जाती हैं और एक दूसरे से मोह भंग हो जाता है.
बच्चों पर ज्यादा ध्यान
भारतीय समाज में कई बार देखा गया है कि बच्चों के जन्म होने के बाद पुरुष दूसरी महिलाओं के प्रति आकर्षित होने लगता है क्योंकि बच्चे के जन्म के बाद दोनों की प्रायोरिटी बदल जाती है. महिलाएं अपने ऊपर ध्यान देने की बजाय बच्चों पर ज्यादा ध्यान देती हैं.
फिजिकल सैटिस्फेक्शन
पुरुषों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एक कारण फिजिकल सैटिस्फेक्शन ना मिलना भी है. चाणक्य नीति में बताया गया है कि पति-पत्नी के रिश्ते को आजीवन चलने के लिए मानसिक संतुष्टि के अलावा शारीरिक संतुष्टि भी बेहद जरूरी है.
संतुष्ट नहीं हो पाता
जब कभी कोई कपल एक दूसरे से संतुष्ट नहीं हो पाता है तो वह इमोशनली और फिजिकली दोनों दूसरे दूर हो जाते हैं और उनके बीच में दूरियां आ जाती हैं.