क्लियोपेट्रा

क्लियोपेट्रा को दुनिया की सबसे अमीर और सुंदर औरत माना जाता था.

मिस्त्र साम्राज्य

ये महिला मिस्त्र के साम्राज्य के तीन ताकतवर पुरुषों की प्रतिद्वंद्वी थीं. इन तीन लोगों में जूलियस सीजर, मार्क एंथोनी और ऑक्टेवियन शामिल हैं.

भारत से आयात

क्लियोपेट्रा को भारत के गरम मसाले, मलमल और मोती पसंद थे, जिसको खूब खरीदा जाता था. पानी के जहाजों में भरकर आता था.

5 भाषाओं का ज्ञान

क्लियोपेट्रा को 5 भाषाओं का ज्ञान था और वो एक बेहद बुद्धिमान महिला थी.

आखों से करती थी बात

उसकी खासियत थी कि जब वो किसी से बात करती तो सामने वाले के सारे राज जान लेती थी.

अंतिम शासक

फराओ वंश की अंतिम शासक मानी जाती है क्लियोपेट्रा

सत्ता का संघर्ष

क्लियोपेट्रा के पिता की मौत के बाद उसे और उसके भाई को राज्य मिलना था

मिस्री प्रथा

मिस्री प्रथा के मुताबिक क्लियोपेट्रा अपने भाई की पत्नी होने वाली थी, लेकिन सत्ता के संघर्ष में उसे सीरिया भागना पड़ा.

जूलियस सीजर

बाद में जूलियस सीजर को सुंदरता के जाल में फंसा कर क्लियोपेट्रा ने सत्ता हासिल की और अपने भाई और बहन को मार डाला.

मौत का राज

क्लियोपेट्रा की मौत को लेकर रहस्य बरकरार, कुछ लोग आत्महत्या तो कुछ कोबरा सांप से कटवाने से मौत बताता है.

गधी का दूध

क्लियोपेट्रा गधी के दूध से खुद को सुंदर और जवां बनाए रखती थी.

हुस्न की मल्लिका

गधी के दूध का स्किन पर कमाल रिसर्च में भी साबित हो चुका है, जिसकी वजह से गधी का एक लीटर दूध आज हजारों रूपए में बिकता है.

VIEW ALL

Read Next Story