नए सब-वैरिएंट जेएन.1

भारत में इस समय कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 फैला हुआ है. यह Covid 19 के पहले सब -वैरिएंट Alpha से ज्यादा खतरनाक नहीं है

Anamika Mishra
Mar 07, 2024

Covid 19 सब-वैरिएंट JN.1

Covid 19 सब-वैरिएंट JN.1 को विश्व स्वास्थय संगठन ने Variant of Interest घोषित किया है.

Variant of Interest

कोविड 19 के वेरिएंट्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें पहला Variant of Interest और दूसरा होता है Variant of Concern.

स्ट्रेन

वेरिएंट ऑफ इंट्रस्ट में उन स्ट्रेन को रखा जाता है, इसमें पब्लिक हेल्थ को खतरा नहीं होता है. लेकिन, इस म्यूटेशन से चौकन्ना रहने की जरूरत होती है.

वेरिएंट ऑफ कन्सर्न से पब्लिक हेल्थ को खतरा होता है . इसकी संक्रमण दर भी काफी ज्यादा होती है. कोरोना के अल्फा, बीटा, ओमिक्रॉन और डेल्टा को भी वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा गया था.

राजस्थान

राज्य में बीते 15 दिनों में 226 मामले मिले हैं। वहीं इससे पहले 96 केस ही पाए गए थे। जिनमें से केवल एक ही मौत अभी हुई है

लक्षण

ये वेरिएंट इतना जानलेवा नहीं है इसके लक्षण भी आम है जैसे खांसी, जुकाम और सिर दर्द है. जो चार से पांच दिन तक रहते है.

ये मरीज बचे

शुगर , सांस की बीमारी, अस्थमा के मरीज सहित वायरल से ग्रसित होने वाले मरीजों को इससे बचके रहने की जरूरत है

डॉ. सुरेंद्र वर्मा

ये सभी जानकारी बीकानेर के डॉ. सुरेंद्र वर्मा अतिरिक्त प्राचार्य एवं प्रोफेसर मेडिसन के जरिए दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story