हड्डियों को मजबूत

गाय का दूध हड्डियों को मजबूत और हृदय को स्वस्थ रखने के लिए बेहतर होता है.

Aug 15, 2023

गाय की दूध

गाय की दूध के फायदे की तो इसमें प्रोटीन, विटामिन और खनिज की मात्रा अधिक होती है.

दूध में विटामिन

गाय के दूध में विटामिन की मात्रा अधिक होती है.बुद्धि को कुशाग्र बनाता हैं.

आहार

घर में बच्चों का मुख्य आहार दूध ही होता है. वहीं डॉक्टर भी बच्चों को गाय का दूध पीलाने की सलाह देते हैं.

लगाव

बछड़ा दूर कर दिया जाता है तो गाय अपने बच्चे को आवाज़ें देकर बुलाती है.

तेज दिमाग

गाय के अंदर इतना दिमाग होता है कि वह दूसरी झुंड अपने बछड़े को आसानी से पहचान लेती है.

मंद बुद्धि

भैंस अपने खूंटे से बंधी रहती है, उसे बच्चों से कोई मतलब नहीं होता.

आलसी

भैंस एक आसली जानवर है. कहावत भी है कि भैंस के आगे बीन बजावे, भैंस रहे पगुराय.

स्नेह

गाय अपने बछड़े से उतना ही प्यार करती है जितना हमारी माँ अपने बच्चों से करती है.

स्नेह व वात्सल्य

गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है.

गाय का प्रेम

गाय अपने बछड़े को दूध पिलाते समय बहुत सारा प्यार देती है, जबकि भैंस अपने में बेसुध पड़ी रहती.

स्मरणशक्ति

गाय के दूध में स्वर्ण-क्षार होते है.स्मरणशक्ति बढ़ाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है.

नहीं होते स्वर्ण-क्षार

भैंस का दूध पचने में भारी होता है. इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं. बुद्धि को मंद करता है.

भैंस का दूध

बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहते है कि भैंस जैसी मोटी बुद्धि हो गई. भैंस का दूध आलस्य व अत्यधिक नींद लाता हैं.

पचने में आसान

गाय का दूध अधिक पि‍या जाता है क्योंकि यह पचने में आसान होता है.

ज्यादा प्रोटीन

भैंस के दूध में गाय के दूध से ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.

दूध में अंतर

आंकड़ों के अनुसार गाय के दूध का सेवन भैंस की तुलना में अधिक किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story