करें लौंग के ये गुप्त टोटके! दोनों हाथों से समेटेंगे धन
Sneha Aggarwal
Nov 07, 2024
अगर आपके घर में आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो शनिवार को बिना किसी को बताएं मंदिर में लौंग डालकर दीपक जलाएं.
ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन का आगमन होता है.
वहीं, मंगलवार और शनिवार को सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर बजरंगबली के सामने जलाएं.
अगर आपको बच्चे को नजर लग गई है तो पांच साबुत लौंग लेकर बच्चे के सिर से पैर तक सात बार सीधा और सात बार उल्टा वारकर बिना बताए जला दें.
यदि आपको काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो आप भगवान गणेश की मूर्ति को लौंग और सुपारी चढ़ाए.
घर में सुख-शांति और पैसों की तंगी को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन एक दीपक में पांच लौंग डालकर जलाएं और इसको ऐसी जगह पर रख दें, जहां किसी की नजर ना पड़ें.
लौंग और कपूर का दिया जलाएं और पूरे घर में दिखाएं. इससे घर का क्लेश दूर होता है.
पर्स में लौंग रखने से खर्चा कम होता है और पैसों में बरकत होती है.
यदि आप नजर दोष से परेशान हैं, तो तकिए के नीचे एक लौंग रखकर सोएं.
ध्यान रखें कि लौंग के बताए ये टोटके गुप्त करें. इससे इनका फायदा मिलता है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.