जिस घर पर पले बड़े, वहीं से नाता टूट सा जाता है. नए घर की जिम्मेदारियों और रिश्तों को निभाने की कोशिश में लड़कियां अपने परिवार से दूर हो जाती हैं.
Pragati Awasthi
Apr 07, 2023
शादी एक जिम्मेदारी के तरह है. जिसके निभाते निभाते आपके पास खुद के लिए समय नहीं बचता. चाहें वो लड़का हो या फिर लड़की दोनों को खुद के लिए समय नहीं होता है. दोनों ही अकेले खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं.
शादी के बाद सबसे पहली बात होती है समझौता. घर परिवार में शांति बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि समझौता करना सीखा जाए. चाहें वो आपको पसंद हो ना नहीं.
शादी के बाद आपकी आर्थिक आजादी खत्म हो जाती है. आप अपनी मर्जी से खर्च नहीं कर सकते हैं.
शादी के बाद खासतौर पर लड़कियों की आजादी खत्म हो जाती है. क्या पहनना है, कब उठना है, कब घूमना है. सब हालात के मुताबिक तय करना होता है.
शादी के बाद कई लड़कियों को नौकरी छोड़नी पड़ती है. घर के काम के दौरान वो इतनी बिजी होती हैं तो अपनी नौकरी पर ध्यान नहीं लगा पाती और आखिर में जॉब छोड़नी पड़ती है.
शादी के बाद कई लोगों की सपने टूट जाते हैं. क्योंकि पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते अक्सर लोग सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत ही नहीं कर पाते हैं.