स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया

देश के कई जिलों में एक जिला ऐसा भी है जिसे स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया कहा जाता है.

Zee Rajasthan Web Team
Oct 06, 2023

नेहरू जी ने कहा था

स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया इसे नेहरू जी ने कहा था.

एक साथ चार राज्यों की सीमाएं जोड़ता है

इस जिले की सीमा को एक साथ चार राज्यों की सीमाएं छूती है.

मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़

इस जिले की सीमा मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ से मिलती है.

बेहद खूबसूरत जिला

ये जिला उत्तर प्रदेश में स्थित है.जो की बेहद खूबसूरत है.

सोनभद्र

इस जिले का नाम सोनभद्र है, सोनभद्र खनन के मामले में भी काफी विख्यात बताया जाता है.

कैमूर की पहाड़ियों के बीच में बसा

सोनभद्र विंध्य और कैमूर की पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है.

पंडित नेहरू ने दिया नाम

बताया जाता है कि पंडित नेहरू जब यहां आए थे तो इस जिले की खूबसूरती को देखा और इसे स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया का नाम दिया.

मिर्जापुर में था शामिल

सोनभद्र मिर्जापुर जिले में ही 1989 से पहले शामिल था.

1998 में बना अलग जिला

1998 में इसे अलग किया गया और सोनभद्र नाम दिया गया.

सोन नदी

सोनभद्र जिले के किनारे पर सोन नदी बहती है इस वजह से इसका नाम सोनभद्र रखा गया.

VIEW ALL

Read Next Story