शाम के समय गलती से भी न करें ये 4 काम, वर्षों की मेहनत हो जाएगी बेकार
Zee Rajasthan Web Team
Oct 11, 2024
जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए घर के वास्तु शास्त्र का सही होना बहुत जरूरी है.
घर के वास्तु दोष का गलत होना हमारे लिए कई परेशानियों की वजह बन सकता है.
वास्तु की मानें, तो घर में वास्तु दोष लगने से बचाने के लिए हमें शाम के समय कुछ कामों को करने से बचना चाहिए.
आइए जानते हैं उन कामों के बारे में, जिन्हें शाम के समय हमें करने से हर हाल में बचना चाहिए.
वास्तु शास्त्र की मानें, तो शाम के समय हमें किसी भी कीमत पर किसी को उधार पैसे नहीं देने चाहिए. इससे घरों में वास्तु दोष लग सकता है.
वास्तु के मुताबिक सूर्यास्त के बाद घरों में झाड़ू भी नहीं लगना चाहिए. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और उनकी नाराजगी से हमें आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ता है.
शाम के समय हमें तुलसी की पत्तियां भी नहीं तोड़नी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
सूर्यास्त के बाद घर के किसी भी कोने को अंधेरा न छोड़ें. ऐसी मान्यता है कि शाम के समय अंधेरा रहने से घर की सुख-समृद्धि नष्ट हो जाती है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.