शरीर को फायदे

तांबे का पानी पीने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 08, 2023

पाचन तंत्र रहता है ठीक

इसका सबसे बड़ा फायदा है कि पाचन तंत्र बिल्कुल ठीक रहता है.

पेट की समस्या खत्म

शरीर में पेट संबंधित समस्यों को ये पानी जड़ से खत्म कर सकता है.

बालों की ग्रोथ में फायदा

इसके अलावा बालों की समस्या में भी तांबे का पानी कारगर साबित होता है.

सुबह उठकर तांबे के पात्र का पानी

तांबे का पानी रात को भरकर सो जाएं और सुबह- सुबह उठकर इसका सेवन करना चाहिए लेकिन..

गलती ना करें

...क्या आप तांबे का पानी पीते समय गलती तो नहीं करते हैं.

बैठकर पीएं पानी

बातें दे की तांबे का पानी बैठकर ही पीना चाहिए. नहीं तो घुटनों में दर्द हो सकता है.

समय- समय पर धोएं

इसके अलावा तांबे के पात्र को समय समय पर धोना चाहिए.

जल्दी गंदा होता है तांबे का पात्र

तांबे का पात्र जल्दी गंदा होता है. ऐसे में उसको पितांबरी (तांबे का पात्र करने का डिटर्जेंट) से धोकर साफ करना चाहिए.

टेबल पर ना रखें

तांबे के पात्र में पानी भरकर पत्थर पर ही रखना चाहिए. टेबल पर इसे नहीं रखना चाहिए.

तांबे के पात्र का पानी गुणकारी

इसके अलावा तांबे के पात्र में 5 से 7 घंटे पानी भर पीया हुआ गुणकारी होता है.

डॉक्टर की लें सलाह

हालांकि किसी भी शाररिक समस्या से राहत के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story