नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है.
Zee Rajasthan Web Team
Aug 09, 2024
भगवान शिव
भगवान शिव के नागराज बेहद प्रिय माने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इसी वजह से उन्होंने सर्प को गले में धारण कर रखा है.
नाग पंचमी 2024
लेकिन क्या आपको पता है कि नाग पंचमी पर कौन से ऐसे काम हैं जो बिल्कुल नहीं करने चाहिए नहीं तो महादेव आपसे नाराज हो सकते हैं.
धारदार चीजों का ना करें नाग पंचमी पर इस्तेमाल
दरअसल, नाग पंचमी के दिन चाकू, कैंची के साथ अन्य धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
भूलकर भी ना करें खुदाई
इसके अलावा नाग पंचमी के दिन भूल कर भी खुदाई नहीं करनी चाहिए.
सांप का टूट सकता है बिल
ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है कि सांप का बिल कहां होता है. खुदाई करने से सांप का बिल टूट सकता है और सांप की मृत्यु तक होने की संभावना रहती है.
पूजा सामग्री को घर से नहीं फेंके बाहर
नाग पंचमी के दिन इस्तेमाल किए हुए पूजा के फूल, धूपबत्ती के साथ अन्य किसी भी पूजा सामग्री को घर से बाहर फेंकना अशुभ माना गया है.
कढ़ाई का ना करें इस्तेमाल
नाग पंचमी के दिन कढ़ाई या तवे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
शनि ग्रह
लोहे का संबंध शनि से माना जाता है इसलिए ऐसा करने से आपकी कुंडली में शनि ग्रह प्रभावित होने की संभावना रहती है.
Disclaimer
हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.