सफेद रंग

शुक्रवार को सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और सफेद रंग को पहनें

Pragati Awasthi
Aug 17, 2023

कमल

इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. जिन्हे कमल पुष्ण अर्पित करना ना भूलें

दीपक

शुक्रवार को शाम को मेन गेट पर घी का दीपक जला लें.

केसर

7 बत्ती वाले दीपक को जलाकर उसमें चुटकी भर केसर डालकर ईशान कोण में रख दें.

बाधामुक्ति

इस उपाय से धन आने में आ रही बाधाओं का नाश होता है.

दान

शुक्रवार को सफेद चीजों का दान जरूर करें और खीर का भोग मां लक्ष्मी को लगाये.

दूध दान

शुक्रवार के दिन चावल, आटा, चीनी या दूध का दान किया जाना चाहिए, सफेद रंग शुक्र ग्रह का कारक है.

काली चीटियां

काली चीटियों को इस दिन चीनी दें तो काम में आ रही परेशानी दूर होगी.

बीज मंत्र

मां लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी.

पहला बीज मंत्र

ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥

दूसरा महालक्ष्मी मन्त्र

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥

तीसरा लक्ष्मी गायत्री मन्त्र

ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि, तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥

VIEW ALL

Read Next Story