millionaire farmer

किसान जिसे समझ रहा था मामूली पत्थर वो निकला बेशकीमती खजाना, रातोंरात बना करेड़पति

Shiv Govind Mishra
Aug 23, 2023

american farmer

आज से करीब 80 साल पहले अमेरिका के एक किसान को उसके खेत में एक पत्थर मिला.

simple stone

अमेरिका का किसान उस पत्थर को बहुत मामूली समझ रहा था.

precious meteorite

लेकिन वो साधारण पत्थ नहीं, एक बहुमूल्य उल्कापिंड था.

10 kg meteorite

इस उल्कापिंड का वजन 10 किलो था, जो आकार में बहुत छोटा था, जो आकार में बहुत छोटा था.

University of Michigan

2018 में जब मिशिगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने जब शोध किया तो वो हैरान रह गए.

12 percent nickel

धीरे-धीरे और भी परतें खुलीं तो पता लगा कि उस उल्कापिंड में 12 फीसदी निकिल है.

Edmore Meteorite

शोधकर्ताओं ने रिसर्च को दौरान उस उल्कापिंड को एडमोर नाम दिया.

door stopper

बताया जा रहा है कि उस उल्कापिंड का इस्तेमाल दरवाजे को खोलने के लिए करता था.

Edmore Meteorite price

लेकिन जैसे ही उसे इसकी कीमत का अंदाजा हुआ, उसके होश उड़ गए.

Edmore

एडमोर उल्कापिंड ने किसान की किस्मत रातोंरात पलट दी, और वो करोड़पति बन गया.

किसान जिसे समझ रहा था मामूली पत्थर वो निकला बेशकीमती खजाना, रातोंरात बना करोड़पति

VIEW ALL

Read Next Story