जी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल को होटलों की थाली पूरे भारत का स्वाद मिलेगा
Anamika Mishra
Sep 08, 2023
अतिथि देवो भव:
पंचतारा होटलों में ठहरने वाले हर मेहमान के लिए अतिथि देवो भव: यादगार बनाने के लिए हर प्रयास किए गए हैं
जायके
इन होटोलों में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए जायके पर ध्यान विशेष ध्यान दिया है
बिहार का लिट्टी चोखा
थाली में बिहार का लिट्टी चोखा और हरी मिर्च व लहसुन की चटनी, राजस्थान का अजवाइन का लच्छा पराठा कश्मीर का केसर कोरमा और गट्टे की सब्जी, बंगाल का घी-भात, लखनऊ की नल्ली निहारी और कश्मीरी रोटी
बटर नान, मुंबई का बड़ा पाव और मसाला भेलपुरी, मिजोरम का ग्रीन मोमो, सिक्किम की चिकेन करी, राजस्थान का अजवाइन का लच्छा पराठा, नगालैंड की परंपरागत चिकेन समेत देश के अन्य राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन होंगे
भारतीय आयुर्वेदिक मसाज
इसके साथ ही राष्ट्राध्यक्षों औरअंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए भारतीय आयुर्वेदिक मसाज का भी प्रबंध किया है.
केरल
इसके लिए केरल से बेहतर आयुर्वेदिक मसाज करने वालों को होटलों में बुलाया है
सुरक्षा
राष्ट्राध्यक्षों औरअंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के रहने, खाने पीने और सुरक्षा के लिए उच्चतर मानक का पालन किया है
भारतीय संस्कृति
इसी के साथ G20 के जरिए भारतीय संस्कृति के जरिए मेहमानों की यात्रा को अविस्मरणीय बनाने का प्रयास किया गया है