गणपति बप्पा लाने के नियम

गणेश चतुर्थी में लोग गणपति बप्पा को अपने घर पर लाते हैं, उनकी स्थापना करके पूजा-अर्चना करते हैं. जान ले लाने से पूर्व सही नियम.

Anuj Kumar
Sep 09, 2023

गणेश चतुर्थी पर होगा मंगल

इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर दिन मंगलवार से शुरू हो रही है.

गणेश चतुर्थी 2023

गणेश चतुर्थी के दिन घरों और बड़े-बड़े पूजा-पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं.

शंख बजाकर गणेश जी को बुलाएं

शंख बजाकर भगवान गणेश का स्वागत करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

गणपति का स्वागत

गणपति को घर लाते समय गाजे-बाजे के साथ शंख भी जरूर बजाएं.

बप्पा की मूर्ति का रंग

बप्पा की मूर्ति आप किसी भी चटक कलर की रंगीन मूर्तियां घर ला सकते हैं.

बप्पा की मूर्ति ऐसी लाएं

घर पर स्थापित करने के लिए सिंदूरी और सफेद रंग की बप्पा की मूर्ति सबसे अच्छी मानी जाती है.

गणेश जी की प्रतिमा

घर पर स्थापित करने के लिए गणेश जी की प्रतिमा खरीदते समय कोशिश करें कि आप भगवान की ऐसी प्रतिमा लें जिसमें गणेश जी बैठे हुए हों.

बप्पा की मूर्ति

घर पर बप्पा की मूर्ति ला रहे हैं तो आप प्लास्टर ऑफ पेरिस या किसी अन्य तरह के केमिकल से बनी मूर्ति को खरीदने से बचे.

इको फ्रेंडली गणेश

इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा लाना ज्यादा शुभ होता हैं.

गणेश जी की सूंड

मूर्ति का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी की सूंड बाईं ओर होनी चाहिए.

गणपति प्रतिमा लाने के नियम

जब गजानन को लेने जाएं तो स्वयं नवीन वस्त्र धारण करें। पुरुष सिर पर टोपी, साफा या रुमाल रखें.

फूलों की रंगोली बनाएं

गणपति प्रतिमा का गृह प्रवेश से पूर्व घर को सजाएं. जगह जगह फूलों की रंगोली बनाएं.

गणपति जी का स्थान

गणपति जी को जहां स्थापित करना है उस स्थान को स्वच्छ करें.

स्त्रियां रंग बिरंगे वस्त्र पहने

घर की स्त्रियां रंग बिरंगे वस्त्र के साथ आभूषण पहनें. सुगंधित गजरा लगाएं

भगवान गणेश की बरसेगी कृपा

गणेश पूजन में विधि विधान का ध्यान रखने से भगवान लंबोदर की विशेष कृपा मिलती है.

बप्पा की आराधना

बप्पा की मूर्ति को घर पर स्थापित करने का संकल्प लिया है उतने दिनों तक मूर्ति की पूजा आराधना करें.

मूर्ति का विसर्जन

इसके बाद शीघ्र आने की कामना करते हुए बप्पा की मूर्ति का विसर्जन करें.

VIEW ALL

Read Next Story